22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEWS Of THE HOUR- आतंकी जैश के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाने से लेकर राहुल का आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की 5 बड़ी खबरें

पाक सरकार ने जैश के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का किया वादा IPL में इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी पुलवामा हमले को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान पीएम मोदी दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित

3 min read
Google source verification
NEWS Of THE HOUR- आतंकी जैश के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाने से लेकर राहुल का आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की 5 बड़ी खबरें

NEWS Of THE HOUR- आतंकी जैश के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाने से लेकर राहुल का आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की 5 बड़ी खबरें

1- पाक सरकार ने जैश के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से लगातार उठाए जा रहे कदम से पाकिस्तान घबराया हुआ है। इसी वजह से इमरान सरकार ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। खबर है कि पाकिस्तान सरकार ने पंजाब प्रांत के बहावलपुर में स्थित जैश के दफ्तर, स्कूल, मदरसों पर भारी तादात में सुरक्षबलों की तैनाती कर दी है। पाकिस्तान सरकार के ट्वीट के मुताबिक पंजाब प्रांत सरकार ने बहावलपुर में मदरसातुल साबिर और जामा-ए-मस्जिद सुभानल्ला में एक परिसर को अपने कब्जे में लिया है। जो कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है। इसके साथ ही प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया है। भारत सरकार के एक्शन से घबराए पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद मदरसे और स्कूलों पर पंजाब पुलिस की तैनाती की है। खबर ये भी है कि ये विश्व बिरादरी को दिखाने के लिए पाकिस्तान की एक चाल है कि उसने जैश पर शिकंजा कसा है।

2- कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का किया वादा

आम चुनाव करीब है और सियासी दल जनता को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की जनता से एक बड़ा वादा किया है। तिरुपति में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि मैं आंध्र प्रदेश और देश के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं, जैसे ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी, दुनिया की कोई ताकत आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से कांग्रेस पार्टी को रोक नहीं सकेगी। उन्होंने पीएम मोदी की भी जमकर आलोचना की। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री कोई सामान्य व्यक्ति नहीं होता है, बल्कि वह करोड़ों लोगों की आवाज होता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा भारत के प्रधानमंत्री ने नहीं बल्कि एक भारतीय ने किया था। पांच वर्ष पहले पीएम मोदी यहां आए थे और तब एक भाषण में कहा था कि दस वर्षों के लिए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ।

3- IPL में इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवानों की शहादत के बाद माहौल गमगीन है। इस बीच बीसीसीआई की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव (COA) ने एक बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को हुई सीओए की मीटिंग में ये तय किया गया कि IPL 2019 की ओपनिंग सेरेमनी नहीं की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि हर साल होने वाली ओपनिंग सेरेमनी इस साल नहीं की जाएगी, और उस सेरेमनी का पैसा शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा। आपको बता दें कि हर साल आईपीएल का आगाज एक रंगारंग कार्यक्रम से होता है, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार परफॉर्म करते हैं।

4- पुलवामा हमले को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

पुलवामा आतंकी हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद होने से हमें संतोष नहीं है, अभी यह सिर्फ शुरुआत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जिस पीएम ने हमारे शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि तक अर्पित न की हो, वह आतंकवाद पर भारत के साथ क्या बातचीत करेगा, अब बातचीत का वक्त निकल चुका है।

5- पीएम मोदी दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित

दक्षिण कोरिया दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी को सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा गया। इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी पहले भारतीय व्यक्ति हैं। पुरस्कार लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एक होने की जरूरत है। इससे पहले पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से भी मुलाकात की।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.