scriptNGT का पटाखों की बिक्री पर बैन रहेगा जारी, खराब एक्यूआई वाले सभी शहरों पर होगा लागू | NGT ban on sale of firecrackers will continue, applicable to all cities with poor AQI | Patrika News

NGT का पटाखों की बिक्री पर बैन रहेगा जारी, खराब एक्यूआई वाले सभी शहरों पर होगा लागू

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2020 03:03:41 pm

Submitted by:

Dhirendra

दीपावली से पहले 30 नवंबर तक के लिए पटाखे पर बैन लगाया था।
आज एनजीटी ने पहले के फैसले को आगे भी जारी रखने का फैसला सुनाया।

ngt

दीपावली से पहले 30 नवंबर तक के लिए पटाखे पर बैन लगाया था।

नई दिल्ली। बुधवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने वायु प्रदूषण को लेकर पटाखों की बिक्री पर बैन को कोरोना महामारी के दौरान जारी रखने का फैसला सुनाया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का यह आदेश दिल्ली एनसीआर सहित प्रदूषण के मामले में खराब एक्यूआई वाले देश के सभी शहरों में पटाखों की बिक्री पर अपने प्रतिबंध को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1334056452630089730?ref_src=twsrc%5Etfw
कोविड महामारी तक रहेगा बैन

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी ) ने दिवाली के मौके पर पटाखे पर बैन लगाने का बड़ा फैसला लिया था। एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक पटाखों पर रोक लगा दी थी। ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा है कि बाकी राज्यों में जहां एयर क्वालिटी खराब या खतरनाक स्तर पर है, वहां भी पटाखे चलाने पर बैन होगा। इस बैन को एनजीटी ने कोरोना काल तक जारी रखने का फैसला लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो