अलंकृता मेहरा की याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने शादी समारोह में डीजे पर पूर्णत: रोक लगाने के निर्देश जारी किए। 18 मई को एनजीटी ने सुनवाई के दौरान डीजे संचालको की रोजी-रोटी का संकट पैदा होने के कारण उन्हें 6 महीने की मोहलत दी। इस अवधि में उन्हें डीजे का व्यावसाय बंद कर शादियों में पारंपरिक बैंड-बाजे के इस्तेमाल पर आना था। बीते महीने की 18 तारीख को 6 माह की मोहलत खत्म हो चुकी है। हालांकि 17 नवंबर को डीजे संचालकों ने विशेष याचिका लगाकर थोड़ा और वक्त देने की गुजारिश की थी, लेकिन एनजीटी ने कहा कि हम अपना आदेश पहले ही दे चुके हैं, इसलिए अब रियायत की गुंजाइश नहीं बचती।