22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतलुज और व्‍यास में गंदगी फैलाने पर एनजीटी ने ठोका अमरिंदर सरकार पर 50 करोड़ का जुर्माना

सतलुज और व्‍यास नदी में फैलाई जा रही गंदगी को लेकर एनजीटी ने एक कमिटी का गठन किया था। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर एनजीटी ने पंजाब सरकार को दोषी पाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Nov 14, 2018

amrinder singh

सतलुज और व्‍यास में गंदगी फैलाने पर एनजीटी ने ठोका अमरिंदर सरकार पर 50 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्‍ली। नेशनल ग्रीन ट्रि‍ब्‍यूनल (एनजीटी) के आदेशों पर अमल न करने का दोषी पाने पर बुधवार को पंजाब सरकार पर 50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना एनजीटी ने कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर लगाया है। एनजीटी ने पंजाब सरकार पर सतलुज और व्यास नदी में गंदगी फैलाने के मामले पर जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने अमरिंदर सरकार को एक सप्ताह के अंदर सेंट्रल पॉल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) में रकम जमा कराने का निर्देश दिया है।

कमिटी की रिपोर्ट को बनाया आधार
आपको बता दें कि सतलुज और व्‍यास नदी में फैलाई जा रही गंदगी को लेकर कुछ समय पहले एनजीटी ने एक कमिटी का गठन किया था। कमिटी ने प्रदूषण को लेकर सतलुज और व्‍यास नदी का मुआयना करने केबाद अपनी रिपोर्ट हाल ही में एनजीटी को सौंपी थी। कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद एनजीटी ने पंजाब सरकार को दोषी पाया है। रिपोर्ट के आधार पर ही जुर्माना लगाया है। कुछ दिन पहले खबर भी आई थी कि पंजाब के गुरदासपुर जिले की एक शुगर मिल द्वारा व्यास नदी में लाखों टन शीरा नहर में बहा दिया था। इसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान की नहरों में जहर फैलने का खतरा मंडराने लगा था। इसकी शिकायत मिलने पर एनजीटी ने ये कार्रवाई की है।