
gilani
नई दिल्ली। कश्मीर में शरहद पार से फंडिग को लेकर हुर्रियत नेताओं पर नकेल कस रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिवार से जुड़ी 14 संपत्तियों को चिह्नित किया है, जिनकी कीमत 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है।
हवाला और बेनामी संपत्ति
एनआईए ने अपनी सूची वो संपत्तियां शामिल की हैं जो हवाला से और बेनामी लेनदेन के माध्यम खरीदी गई थी। इस लिस्ट में शिक्षा संस्थान, आवास और कश्मीर में खेती की जमीन शामिल हैं। इसके साथ-साथ इस सूची में दिल्ली में भी कई संपत्तियां शामिल हंै। जो उनके बेटों और बेटियों के नाम हैं।
इकठ्ठा किए सबूत
बता दें कि कश्मीर में हिंसा फैलाने, पाकिस्तान से फंडिंग, पत्थरबाजों के लिए भीड़ को उकसाना और पैसे देने जैसे कई मामलों के आरोप में एनआईए ने बीते सोमवार को सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने जांच में अलगाववादी नेताओं और जम्मू-कश्मीर के युवाओं की बातचीत के कई ऐसे इलेक्टॉनिक सबूत भी इक_ा किए हैं, जिनमें अलगाववादी नेता भीड़ को पत्थरबाजी के लिए कह रहे हैं।
फोन की लोकशन से हुआ खुलासा
इसके साथ ही जांच एजेंसी ने कई सारे फोन नंबर की लोकेशन भी ट्रैक की, जिनसे खुलासा हुआ है कि आतंकियों से मुठभेड़ से दौरान ये लोग सेना के जवानों के लिए समस्या पैदा खड़ी करते थे। बता दें कि कश्मीर में उपद्रव और हिंसा फैलाने, पाकिस्तान से फंडिंग के मामले में एनआईए ने 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय नेताओं को देते थे फंड
फोन पर हुई बातचीत से खुलासा हुआ है कि पत्थरबाज स्थानीय और मध्यम स्तर के हुर्रियत नेताओं के संपर्क में रहते थे। जो बड़े अलगाववादी नेताओं के संपर्क में हैं। एनआईए ने इस जांच में एक बड़े आतंकी फंडिग का भी खुलासा किया है। जिसमें अलागववादी नेता स्थानीय नेताओं को फंड मुहैया कराते थे, जो इस फंड को पत्थरबाजों तक पहुंचाते थे।
Published on:
04 Aug 2017 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
