29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनआईए ने हुर्रियत नेता गिलानी की 150 करोड़ की 14 सपंत्तियों का किया खुलासा

एनआईए ने अपनी सूची वो संपत्तियां शामिल की हैं जो हवाला से और बेनामी लेनदेन के माध्यम खरीदी गई थी।

2 min read
Google source verification

image

Mohit Sharma

Aug 04, 2017

gilani

gilani

नई दिल्ली। कश्मीर में शरहद पार से फंडिग को लेकर हुर्रियत नेताओं पर नकेल कस रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिवार से जुड़ी 14 संपत्तियों को चिह्नित किया है, जिनकी कीमत 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है।

हवाला और बेनामी संपत्ति
एनआईए ने अपनी सूची वो संपत्तियां शामिल की हैं जो हवाला से और बेनामी लेनदेन के माध्यम खरीदी गई थी। इस लिस्ट में शिक्षा संस्थान, आवास और कश्मीर में खेती की जमीन शामिल हैं। इसके साथ-साथ इस सूची में दिल्ली में भी कई संपत्तियां शामिल हंै। जो उनके बेटों और बेटियों के नाम हैं।

इकठ्ठा किए सबूत

बता दें कि कश्मीर में हिंसा फैलाने, पाकिस्तान से फंडिंग, पत्थरबाजों के लिए भीड़ को उकसाना और पैसे देने जैसे कई मामलों के आरोप में एनआईए ने बीते सोमवार को सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने जांच में अलगाववादी नेताओं और जम्मू-कश्मीर के युवाओं की बातचीत के कई ऐसे इलेक्टॉनिक सबूत भी इक_ा किए हैं, जिनमें अलगाववादी नेता भीड़ को पत्थरबाजी के लिए कह रहे हैं।

फोन की लोकशन से हुआ खुलासा
इसके साथ ही जांच एजेंसी ने कई सारे फोन नंबर की लोकेशन भी ट्रैक की, जिनसे खुलासा हुआ है कि आतंकियों से मुठभेड़ से दौरान ये लोग सेना के जवानों के लिए समस्या पैदा खड़ी करते थे। बता दें कि कश्मीर में उपद्रव और हिंसा फैलाने, पाकिस्तान से फंडिंग के मामले में एनआईए ने 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है।

स्थानीय नेताओं को देते थे फंड
फोन पर हुई बातचीत से खुलासा हुआ है कि पत्थरबाज स्थानीय और मध्यम स्तर के हुर्रियत नेताओं के संपर्क में रहते थे। जो बड़े अलगाववादी नेताओं के संपर्क में हैं। एनआईए ने इस जांच में एक बड़े आतंकी फंडिग का भी खुलासा किया है। जिसमें अलागववादी नेता स्थानीय नेताओं को फंड मुहैया कराते थे, जो इस फंड को पत्थरबाजों तक पहुंचाते थे।