14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएसपी मामले में एनआईए की कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी

दक्षिणी कश्मीर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी पूछताछ के बाद लिया छापेमारी का फैसला ठंड से बचने के लिए चंडीगढ़ में ढूंढ़ रहे थे जगह

2 min read
Google source verification
nia_raid.jpg

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में घाटी में रविवार सुबह कई स्थानों पर छापेमारी की। एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि- दक्षिणी कश्मीर के कई स्थानों पर एनआईए की कई टीमें गई और कुछ निजी कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी की।

11 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार

बता दें, डीएसपी दविंदर सिंह को 11 जनवरी को आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि डीएसपी दविंदर आतंकियों को घाटी सी बाहर पहुंचाने में मदद कर रहे थे। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है। दविंदर सिंह को पद से निलंबित किया जा चुका है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों से भी एनआईए पूछताछ कर रही है। इसी के बाद एजेंसी ने छापेमारी की।

कोरोना वायरस: हवाईअड्डों पर हुई 52 हजार यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी

सिंह के साथ इस मामले मे हिज्बुल के सैयद नवीद मुस्ताक अहमद उर्फ नवीद बाबू और रफी अहमद राठेर को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा खुद को वकील बता रहे रफी अहमद राठेर और इरफान शफी मीर को गिरफ्तार किया गया था। सबको श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड में गिरफ्तार किया गया था। बाद में नवीद के भाई सैयद इरफान अहमद को 23 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसे पंजाब से यहां लाया गया।

दिल्ली: एम्स के कार्डियो-थोरैसिस साइंसेस सेंटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठंड से बचने के लिए चंडीगढ़ में ढूंढ़ रहा था जगह

रिपोर्ट्स के अनुसार- नवीद लगातार अपने भाई के संपर्क में था। कश्मीर की कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उसने उसे चंडीगढ़ में जगह ढूंढ़ने के लिए कहा था। मीर के बारे में बताया जा रहा है कि वे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर काम कर रहा है। वह पांच बार पड़ोसी देश में भारतीय पासपोर्ट पर जा चुका है।