27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA की हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जारी किया गैर जमानती वॉरंट

एनआईए ने इन धाराओं के बाद बीते जनवरी में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Nov 02, 2018

syed salahuddin and Hafiz saeed

syed salahuddin and Hafiz saeed

नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के मुखिया आतंकी मोहम्मद यूनुस शाह उर्फ सलाहुद्दीन के खिलाफ एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, गुरुवार को एनआईए की विशेष अदालत ने दोनों आतंकियों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है।

टेरर फंडिंग के मामले में जारी हुआ गैर जमानती वॉरंट

जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के मामले में की है। एनआईए के प्रवक्ता के मुताबिक, दिल्ली की पटियाला हाउस की स्पेशल बेंच ने दोनों आतंकियों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। एनआईए की अदालत ने कहा है कि दोनों आतंकी कश्मीर में लगातार माहौल खराब करने की कोशिश करत रहे हैं और घाटी में टेरर को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग करते हैं। हाफिज सईद पाकिस्तान में लाहौर के मोहल्ला जौहर का रहने वाला है, जबकि सलाहुद्दीन जम्मू-कश्मीर के बड़गाम का रहने वाला है।

एनआईए ने बीते जनवरी में फाइल की थी चार्जशीट

दोनों आतंकियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 121 और 121ए तथा गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम 1967 की धारा 13, 16, 17, 18, 20, 38, 39 और 40 के तहत आरोप लगे हैं। एनआईए ने इन धाराओं के बाद बीते जनवरी में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। एनआईए ने ही विशेष अदालत से आतंकी हाफिज सईद और सलाहुद्दीन के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी करने का अनुरोध किया था। बीते दिनों दोनों आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग लिए आतंकियों की घाटी में घुसपैठ कराई थी और भारत-पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची थी।