
नई दिल्ली। हरियाणा के बल्लभगढ़ में सोमवार को दिनदहाड़े 21 साल की एक युवती की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि निकिता तोमर हत्या के मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होनी है, ताकि दिन-प्रतिदिन की सुनवाई हो सके और आरोपी को जल्द सजा मिल सके। आपको बता दें कि घटना के वक्त छात्रा कॉलेज से अपने घर वापस जा रही थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्य आरोपी की पहचान सोहना रोड निवासी तौसिफ के रूप में हुई है और दूसरे आरोपी की पहचान नूंह जिले के रेहान के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे दो दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
पुलिस ने कहा, घटना सोमवार शाम को शाम चार बजे तब हुई, जब पीड़िता निकिता तोमर परीक्षा के बाद अग्रवाल कॉलेज से वापस आ रही थी। दो लोगों ने पीड़िता का अपहरण करने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो एक आरोपी ने रिवॉल्वर से उसपर फायरिंग कर दी।
Updated on:
29 Oct 2020 08:28 pm
Published on:
29 Oct 2020 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
