
बर्ड फ्लू
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के नौ जिलों में कुक्कुट पक्षियों में बर्ड फ्लू की खबर है। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के एक-एक जिले में कुक्कुट पंछियों को मारने का अभियान लगातार जारी है। सरकार के अनुसार कुक्कुट पक्षियों के अलावा उत्तराखंड गुजरात और उत्तर प्रदेश में कौवां में तथा दिल्ली में कबूतर ब्राउन फिश उल्लू और सारस में इस संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है।
हालांकि केंद्र सरकार ने कुक्कुट उत्पादों की बिक्री पर पाबंदी लगाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने तथा गैर संक्रमित क्षेत्रों राज्यों से कुक्कुट उत्पादों की बिक्री की अनुमति का अनुरोध किया है। भारत में खासकर सितंबर से मार्च तक ठंड के दौरान ने वाले प्रवासी पक्षियों से बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूएंजा फैला है। यह पशुजन्य बीमारी है।
बर्ड फ्लू के मामलों की ताजा जानकारी देते हुए केंद्रीय मात्स्यिकी पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय का कहना है कि शनिवार तक महाराष्ट्र के लातूर परभनी, नांदेड़, पुणे, सोलापुर, यवतमाल, अहमदनगर, बीड और रायगढ़ जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
Published on:
17 Jan 2021 01:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
