
नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ( Patiala House court ) ने निर्भया ( Nirbhaya case ) के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट ( Death Warrant ) जारी कर दिया है, जिसके बाद चारों गुनाहगारों मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी ( Hang ) दी जाएगी।
इस बीच जो अहम जानकारी सामने आई है वो ये कि चारों दोषियों को एक साथ फांसी दी जानी है। जल्लाद पवन ने भी इसके लिए हामी भर दी है साथ ही उसको यूपी सरकार ने भी मंजूरी दे दी है। इन चारों को तिहाड़ के जेल नंबर 3 में फांसी दी जाएगी।
इस वक्त जेल नंबर 2 में दोषी
आपको बता दें कि चार में से तीन दोषी फिलहाल जेल नंबर 2 में हैं जबकि इनमें से एक को जेल नंबर 4 में रखा गया है।
इसलिए जेल नंबर 3 में होगी फांसी
चारों दोषियों को तिहाड़ जेल के 3 नंबर सेल में फांसी दी जाएगी। दरअसल तिहाड़ में फांसी का तख्ता सिर्फ जेल नंबर 3 में ही है। हालांकि अब तक यहां पर एक ही व्यक्ति को फांसी देने की जगह थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर चार लोगों जितना कर दिया गया है।
आपको बता दें कि तिहाड़ एशिया की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक मानी जाने है। ये देश का पहला ऐसा कारागार हो गया है, जहां एक साथ चार तख्त फांसी के लिए तैयार हैं।
आवाज नहीं इशारे से होगी फांसी
फांसी देते वक्त कोई आवाज न हो इसके लिए पूरे बंदोबस्त किया जाएगा। जब फांसी देने की वक्त आता है तो उसके लिए इशारे के तौर पर रुमाल को गिराया जाता है और जल्लाद लिवर खींचता है।
ये लोग रहेंगे मौजूद
जेल मैन्युअल पर नजर दौड़ाएं तो इस दौरान एक डॉक्टर, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, जेलर, डिप्टी जेलर और करीब 12 पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं।
Published on:
08 Jan 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
