25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्भया केसः दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम सुनवाई शुरू, मां बोलीं- नहीं चलेगा कोई भी पैंतरा

Nirbhaya Case मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज होने को दी चुनौती मुकेश की मांगः फांसी की जगह दी जाए उम्र कैद

less than 1 minute read
Google source verification
nirbhaya case

निर्भया गैंगरेप केस में मुकेश की याचिका पर सुप्रीम सुनवाई

नई दिल्ली।निर्भया गैंगरेप केस ( Nirbhaya Gangrape Case ) में मौत की सजा पाने वाले मुकेश कुमार सिंह ( Mukesh Kumar Singh ) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। दरअसल मुकेश ने राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज होने को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में चुनौती दी है।

मुकेश की इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर करते हुए उसके वकील से सोमवार को रजिस्ट्री के साथ आने को कहा था।

जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ दोपहर 12.30 बजे याचिका पर सुनवाई शुरू की। वहीं निर्भया की मां ने कहा है कि दोषी चाहे जो हथकंडा अपना लें, लेकिन मुझे यकीन है कि उनके सभी पैंतरे नाकाम होंगे और उन्हें अपने मंसूबों में कामयाबी नहीं मिलेगी।

भारत में तेजी से पैर पसार रहा जानलेवा वायरस, चार से ज्यादा राज्यों में बढ़े मरीज

आपको बता दें कि इससे पहले, सोमवार को सुबह याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग पर चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा, किसी को एक फरवरी को फांसी दी जा रही है तो इस मामले से ज्यादा कुछ जरूरी नहीं।

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 जनवरी को मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी थी। शनिवार को उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की थी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग