
नई दिल्ली। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पवन गुप्ता की ओर से दायर क्यूरेटिव पेटिशन खारिज करने के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भी निर्भया के गुनहगारों की याचिका खारिज कर दी है। निर्भया के दोषी पवन गुप्ता और अक्षय ने याचिका दायर कर पटियाला हाउस कोर्ट से डेथ वारंट बदलने की मांग की थी। पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा है कि निर्भया के दोषियों को कल सुबह फांसी देने के लिए तय समय में कोई बदलाव होगा। यानि कल सुबह निर्भया के दोषियों को फांसी मिलना तय है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पवन की ओर से मौत की सजा को उम्रकैद में बदलनी वाली याचिका को सुबह साढ़े दस बजे खारिज कर दिया था।
सोमवार सुबह में पहले सुप्रीम कोर्ट और उसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट से पवन गुप्ता की याचिका खारिज होने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने देश की न्यायिक प्रणाली में पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने कहा अब दोषियों को कल फांसी दी जाएगी।
पवन के पास अभी एक और विकल्प
पवन कुमार ही एक मात्र दोषी है जिसके पास अभी कुछ कानूनी विकल्प बची थी। इसमें क्यूरेटिव पिटीशन तो खारिज हो गया है। अब केवल दया याचिका का ऑप्शन बचा है। पवन के वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि हमने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर कर दी है।इस आॅॅॅब्जेक्शन के बाद अब पटियाला हाउस काेर्ट में एक बार फिर दाे बजे सुनवाई हाेगी।
Updated on:
02 Mar 2020 05:21 pm
Published on:
02 Mar 2020 01:36 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
