17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी और टली, पटियाला हाउस कोर्ट अब 18 दिसंबर को करेगा सुनवाई

- निर्भया के एक दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका लगाई है - सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा

less than 1 minute read
Google source verification
patiala_house_court.jpg

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस में चारों दोषियों की फांसी की सजा में और विलंब हो गया है। दरअसल, शुक्रवार को चारों दोषियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां मामले की सुनवाई को 18 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया। पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अभी एक दोषी अक्षय की दया याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिसकी वजह से अभी इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकती। आपको बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट में आज दोषियों के डेथ वॉरंट पर सुनवाई होनी थी।

अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई है दया याचिका

आपको बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों को पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया, जहां जज ने दोषियों के डेथ वॉरंट की मांग को ठुकरा दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को की जाएगी, क्योंकि 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट अक्षय की दया याचिका पर सुनवाई करेगा। जानकारी के मुताबिक, अब अगली सुनवाई 18 दिसंबर को 2 बजे होगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही अब इस मामले की सुनवाई होगी।

निर्भया की मां की आई प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने दोषियों के वकील एपी सिंह को फटकार भी लगाई है। जज ने कहा है कि इस मामले में जबरदस्ती टालने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट के इस फैसले पर निर्भया के परिजनों ने दोषियों के डेथ वॉरंट की मांग को फिर से दोहराया है। निर्भया की मां आशा देवी ने ये उम्मीद जाहिर की है कि 18 दिसंबर को डेथ वॉरंट इश्यू हो जाएगा और दोषियों को फांसी देकर मेरी बेटी को इंसाफ मिलेगा।