
निर्भया की मां आशा देवी
नई दिल्ली। दिल्ली में वर्ष 2012 में हुए गैंगरेप ( Nirbhaya Gangrape Case ) और हत्याकांड मामले में लगातार आगे बढ़ रही तारीखों और इंसाफ में देरी को लेकर निर्भया की मां का सब्र अब टूट चुका है। राजधानी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ( Patiala House Court ) में नए डेथ वारंट ( Death Warrant ) को लेकर सोमवार को सुनवाई होनी है। इससे पहले निर्भया की मां ने अपना दर्द बयां किया है।
निर्भया की मां का कहना है कि 32 वर्ष में मैंने किसी बलात्कारी को फांसी होते नहीं देखी। निर्भया के मामले में भी दोषी बस कानून का सहारा लेकर सजा से बचते आ रहे हैं।
निर्भया की मां ने नए डेथ वारंट को लेकर भी उम्मीद जताई है कि इस बार उसे निराशा नहीं होगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें उम्मीद है कि सोमवार को डेथ वॉरंट जारी हो जाएगा।'
सुप्रीम कोर्ट दे चुकी आदेश
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने भी अपने ऑर्डर में कहा है कि पटियाला हाउस कोर्ट नया डेथ वारंट जारी कर सकती है।
आपको बता दें कि कोर्ट में दोषियों के खिलाफ नए सिरे से डेथ वारंट जारी करने की मांग की गई है। दोषी पवन को अदालत की ओर से मुहैया करवाए गए नए वकील पहली बार मामले में पवन का पक्ष रखेंगे।
वहीं तीन अन्य दोषियों मुकेश, अक्षय और विनय के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि पटियाला हाउस कोर्ट नए डेथ वारंट को लेकर क्या कदम उठाता है।
एपी सिंह की वजह से न्याय में देरी
निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह की वजह से न्याय में लगातार देरी हो रही है। देखना होगा कि सोमवार को कोर्ट में वो क्या खेल खेलते हैं।
Published on:
17 Feb 2020 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
