
निसर्ग चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए हजारों लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस ( coronavirus ) से लड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ एक और चक्रवाती तूफान ( Cyclone ) तबाही मचाने को तैयार है। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) और गुजरात ( Gujarat ) पर निसर्ग चक्रवाती तूफान ( Nisarga Cyclone ) खतरा मंडरा रहा है। मुंबई और गुजरात के कई इलाकों में अलर्ट ( Alert for Nisarga ) जारी कर दिया गया है। वहीं, इस चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए हजारों की संख्या में लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। मुंबई में COVID-19 हॉस्पिटल से मरीजों को हटकार कोरोना केयर सेंटर ले जाया गया। जबकि, गुजरात के तटवर्ती जिलों से करीब 20 हजार लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
150 COVID-19 मरीजों को किया गया शिफ्ट
दरअसल, महाराष्ट्र पर तोहरी मार पड़ी है। एक तो यहां COVID-19 को लेकर सबसे ज्यादा हाहाकार मचा हुआ है। आर्थिक राजधानी मुंबई ( coronavirus in mumbai ) में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। वहीं, अब Nisarga Cyclone ने एक और संकट बढ़ा दिया है। तूफान के खतरे को देखते हुए बांद्रा-कुर्ला के MMRDA ग्राउंड पर बने कोविड-19 हॉस्पिटल को खाली करा दिया गया है। इस हॉस्पिटल में भर्ती सभी 150 कोरोना मरीजों को वर्ली स्थिति कोरोना केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि MMRDA ग्राउंड पर यह ओपन हॉस्पिटल था। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर 33 NDRF टीमों की तैनाती की गई है।
वलसाड और नवसारी में ज्यादा खतरा
महाराष्ट्र के अलावा गुजरात पर निसर्ग चक्रवाती तूफान ( Nisarga Cyclone Alert ) को लेकर खतरा मंडरा रहा है। तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, वलसाड और नवसारी जिलों में सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। लिहाजा, इन दोनों जिलों के 47 गांवों को खाली कराया गया है। प्रशासन ने यहां से 20 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है। कयास लगाया जा रहा है कि निर्सग तूफान गुजरात से न टकराए, लेकिन भारी बारिश और तेज हवा के कारण तटवर्ती इलाकों पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। वहीं, इस तूफान को लेकर दिल्ली-एनसीआर में भी आंधी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
NDRF की तैनाती
NDRF महानिदेशक एसएन प्रधान का कहना है कि महाराष्ट्र के पास 10 टीमें हैं, जबकि गुजरात के पास 11 टीमें। वहीं, पंजाब से छह टीमों को गुजरात भेजा गया है। जबकि, महाराष्ट्र में भी छह और टीमें बढ़ाई गई है। इस तरह महाराष्ट्र में अभी 16 टीमें तैनत हैं, जबकि गुजरात में 17 टीमें। हालांकि, कुछ टीमों को अभी रिजर्व में भी हैं। एसएन प्रधान ने कहा कि सभी टीमें पूरी तरह से इस आपदा से लड़ने के लिए तैयार है। इनके पास अत्याधुनिक संसाधन भी मौजूद हैं। NDRF महानिदेशक ने कहा कि जहां-जहां से सबसे ज्यादा खतरा है, वहां से लगातार लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। गौरतलब है कि आज दोपहर विसर्ग चक्रवाती तूफान अलीबाग में तट से टकरा सकता है।
Updated on:
03 Jun 2020 10:18 am
Published on:
03 Jun 2020 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
