
साल 2021-22 में 10 फीसदी की दर से होगा अर्थव्यवस्था का विकास।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया हैं नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था वास्तविक अर्थों में 2021-22 में 10 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी। अगले साल के अंत तक हम पूर्व-कोविड लेवल के विकास दर को हासिल कर लेंगे। चालू वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में विकास दर को सकारात्मक रहने का उन्होंने अनुमान व्यक्त किया है।
इससे पहले 6 दिसंबर को उन्होंने कहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक ने भी चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर में गिरावट का अनुमान 9.5 प्रतिशत से घटकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है। इसको मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में राजीव कुमार ने कहा था कि अगले वित्त वर्ष यानि 2021-22 के अंत तक कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर सुधार दर्ज किया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में गिरावट घटकर 7.5 फीसदी रह गई है। बेहतर उपभोक्ता मांग से आगे अर्थव्यवस्था की स्थिति और सुधरने की उम्मीद है।
Updated on:
31 Dec 2020 02:34 pm
Published on:
31 Dec 2020 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
