नई दिल्लीPublished: May 17, 2021 09:45:14 am
Shaitan Prajapat
मुंबई नगरपालिका ने तूफान को देखते हुए 17 मई को तीसरे दिन भी रोके रखने का ऐलान किया। चक्रवातीय तूफान की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए बीएमसी की ओर से यह फैसला लिया गया है।
नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस के बीच अब देश पर चक्रवाती तूफान तौकते का भी खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार तक यह बेहद ताकतवर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल गया है। इस तूफान को लेकर पांच राज्यों में में अलर्ट जारी किया गया है। तौकते चक्रवाती तूफान का जनजीवन के साथ वैक्सीनेशन पर असर पड़ रहा है। मुंबई नगरपालिका ने तूफान को देखते हुए 17 मई को तीसरे दिन भी रोके रखने का ऐलान किया। चक्रवातीय तूफान की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए बीएमसी की ओर से यह फैसला लिया गया है।