Coronavirus: फ्लाइट्स पर पाबंदी लगाने को लेकर सरकार की कोई मंशा नहीं, 100 फीसदी सेवाएं अभी नहीं होंगी शुरू
Published: Mar 27, 2021 07:43:33 pm
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 1 अप्रैल से सभी सेवाओं को दोबारा शुरू करने की योजना को टाल दिया गया है।
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) का कहना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण फ्लाइट सेवाओं पर रोक लगाने की सरकार की कोई मंशा नहीं है। पुरी का कहना है कि कोविड-19 की दूसरी लहर (Second Wave of Covid-19) के बीच सरकार की फ्लाइट सेवाओं पर रोक लगाने का विचार बिल्कुल नहीं है। हालांकि 1 अप्रैल से सभी सेवाओं को दोबारा शुरू करने की योजना को बढ़ रहे मामलों की वजह से स्थगित कर दिया गया है।