नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच में गतिरोध जारी है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान किसी के बहकावे में न आएं। कोई मां का लाल ऐसा नहीं है, जो किसानों से उनकी जमीन छीन ले। यह पूरी व्यवस्था कृषि कानूनो में की गई है। आपको बता दें कि राजनाथ सिंह हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।