
amitabh bachchan
मुंबई। पनामा पेपर्स लीक में नाम आने के बाद 'अतुल्य भारत' का ब्रांड एंबेसेडर बनाने को लेकर केंद्र सरकार के रुख में आए बदलाव के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि इसके लिए किसी ने भी औपचारिक रूप से संपर्क नहीं किया था। उन्होंने कहा, इस मामले में मीडिया की ओर से कुछ सवाल थे, लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि इसके लिए किसी ने मुझसे संपर्क नहीं साधा है।
उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया है, जहां तक मेरी बात है, इसके जारी ना रहने को लेकर मीडिया की अटकलें इसलिए प्रासंगिक नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ का नाम आने के बाद पर्यटन मंत्रालय उन्हें अतुल्य भारत का ब्रांड एंबेसेडर बनाने को लेकर उनके नाम पर फैसला टाल सकता है।
भारत के एक अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने पनामा पेपर्स के खुलासों को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें कहा गया था कि अमिताभ बच्चन, उनकी अभिनेत्री बहू ऐश्वर्या राय बच्चन टैक्स हैवन कहे जाने देशों में स्थित चार कंपनियों में निदेशक बनाए गए थे। हालांकि, रिपोर्ट के सामने आने के बाद अमिताभ ने कहा था कि कंपनियां खोलने के लिए उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट में जिन कंपनियों के नाम आए हैं, उनके बारे में वह कुछ नहीं जानते हैं।
Published on:
20 Apr 2016 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
