22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलमेट नहीं पहना तो अब पेट्रोल पंप वाले नहीं देंगे तेल

अब हेलमेट नहीं पहनने वालों को पेट्रोल पंप वाले नहीं देंगे पेट्रोल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 30, 2016

no petrol without helmet

no petrol without helmet

तिरूअनंतपुरम। केरल सरकार ने दोपहिया वाहनों की बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि 1 अगस्त से उन लोगों को अपने दुपहिया वाहनों में पेट्रोल भरवाने की अनुमति नहीं मिलेगी जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना होगा। परिवहन आयुक्त तोमिन जे. तचनकारी ने कहा कि हेलमेट नहीं पहने दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में पेट्रोलियम कंपनियों और पेट्रोल पंप मालिकों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

यहां पर लागू होगा आदेश
राज्य सरकार के इस आदेश को1 अगस्त से सबसे पहले तिरूअनंतपुरम, एर्नाकुलम और कोझिकोड शहरों और उनकी सीमाओं में प्रायोगिक स्तर पर लागू किया जा रहा है। बाद में इसे राज्य के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। परिवहन आयुक्त ने कहा कि उन्होंने तेल कंपनियों, डीलरों और पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बारे में बात की है जिसमें यह तय हुआ है क बिना हेलमेट वाले चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।


दुर्घटनाओं में बाइक सवार ज्यादा
राज्य सरकार की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए 50 प्रतिशत लोग बाइक रहे हैं जिनमें 80 प्रतिशत मौतें सिर में चोट लगने की वजह से हुई।

ये भी पढ़ें

image