scriptउत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों के बदल दिए स्टेशन, लिस्ट में देखें क्या हुआ बदलाव | North Railway changed the station of 18 trains | Patrika News
विविध भारत

उत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों के बदल दिए स्टेशन, लिस्ट में देखें क्या हुआ बदलाव

रेलवे ने 18 ट्रेनों (अप-डाऊन) के स्टेशनों में बड़ा फेरबदल कर दिया है। इनमें सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली व आनंद विहार आदि प्रमुख स्टेशन हैं।

नई दिल्लीMay 21, 2018 / 12:05 pm

Mohit sharma

indian Railway

उत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों के बदल दिए स्टेशन, लिस्ट में देखें कैसे हुआ बदलाव

नई दिल्ली। नॉर्थ रेलवे ने ट्रेनों के स्टेशनों में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने 18 ट्रेनों (अप-डाऊन) के स्टेशनों में बड़ा फेरबदल कर दिया है। इनमें सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली व आनंद विहार आदि प्रमुख स्टेशन हैं। रेलवे के अनुसार स्टेशनों में फेरबदल संबंधी नए नियम सोमवार से लागू हो गए हैं।

‘कल्कि अवतार’ होने का दावा करने वाले इंजीनियर को ‘मां दुर्गा’ का आदेश- बिना टिकट यात्रा पर निकलो

 

news

इन ट्रेनों के स्टेशनों में हुए बदलाव

— इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस
— पठानकोट-दिल्ली जंक्शन धौलाधार एक्सप्रेस
— देहरादून-दिल्ली सराय रोहिल्ला मसूरी एक्सप्रेस
— पुरी-नई दिल्ली नंदन कनन एक्सप्रेस
— पुरी-नई दिल्ली नीलाचल एक्सप्रेस

रमजान में ‘नो ऑपरेशन’ के फैसले पर डीजीपी का बड़ा बयान- हम वही करेंगे जो हमें सही लगेगा

– जबलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट
— अजमेर-हजरत निजामुद्दीन-आमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस
— चेन्नै-दिल्ली सराय रोहिल्ला ग्रैंड ट्रैंक एक्सप्रेस
— रांची-नई दिल्ली झारखंड एस.के. एक्सप्रेस शामिल है।

Home / Miscellenous India / उत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों के बदल दिए स्टेशन, लिस्ट में देखें क्या हुआ बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो