19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे डाक से मिलेगा गंगा जल, नई योजना का शुभारंभ

ऋषिकेश के 200 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत 15 रुपए और 500 मिलीलीटर की कीमत 22 रुपए हैं। गंगोत्री के गंगाजल की कीमत 25 रुपए और 35 रुपए रखी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jul 13, 2016

postman to deliver Gangajal

postman to deliver Gangajal

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और मनोज सिन्हा ने रविवार को एक नई योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत देश के सभी डाकघरों पर गंगाजल उपलब्ध होगा और डाक विभाग गंगाजल को घरों तक भी पहुंचाएगा। डाक विभाग के प्रधान डाकघरों में 200 और 500 मिलीलीटर पैक में गंगाजल उपलब्ध है। ऋषिकेश के 200 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत 15 रुपए और 500 मिलीलीटर की कीमत 22 रुपए हैं। गंगोत्री के गंगाजल की कीमत 25 रुपए और 35 रुपए रखी गई है।

गंगाजल का सभी जगह अलग ही महत्व है। यही वजह है कि जो लोग भी गंगा किनारे बसे शहरों हरिद्वार, प्रयाग, गंगासागर, कोलकाता आदि तक जाता है, परिजन उनसे गंगाजल लाने का आग्रह करते हैं। लोग वहां से गंगाजल लाकर परिजनों में वितरित भी करते हैं। डाक विभाग ने इसी को ध्यान में रखकर यह सेवा शुरू की है।

गंगोत्री गंगा नदी का उद्गम स्थल है और ऋषिकेश में भगवान विष्णु के चरण पड़े होने की बात कही जाती है। इसी वजह से दोनों स्थानों के गंगाजल का अपना अलग महत्व है। इसी वजह से गंगाजल को घरों में रखने और धार्मिक अनुष्ठानों में उसका उपयोग किया जाता है।
केंद्रीय विधि, न्याय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गंगोत्री और ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल के वितरण से डाक विभाग ने अपने को फिर से जीवंत करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि गंगाजल वितरण से लाभ कमाने का मकसद नहीं है, बल्कि डाक विभाग ने गंगाजल के प्रति लोगों की असीम आस्था एवं विश्वास की पवित्र भावना का सम्मान करते हुए गंगोत्री व ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल को उन तक पहुंचाने का प्रयास है, जिससे कि लोग लाभान्वित हो सके।

ये भी पढ़ें

image