गंगाजल का सभी जगह अलग ही महत्व है। यही वजह है कि जो लोग भी गंगा किनारे बसे शहरों हरिद्वार, प्रयाग, गंगासागर, कोलकाता आदि तक जाता है, परिजन उनसे गंगाजल लाने का आग्रह करते हैं। लोग वहां से गंगाजल लाकर परिजनों में वितरित भी करते हैं। डाक विभाग ने इसी को ध्यान में रखकर यह सेवा शुरू की है।