
free wifi, wifi in Court and Collectorate premises, sagar hindi news, madhya pradesh news in hindi
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार से यात्रियों को मुफ्त में 1 जीबी फ्री इंटरनेट मिलना शुरू हो गया है। इस एयरपोर्ट को देश का सबसे बड़ा वाई-फाई जोन बनाया गया है। यहां यात्री मुफ्त में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। यह सुविधा मुहैया करवाने के लिए डायल ने वोडाफोन के साथ करार किया है।
दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के CEO आई प्रभाकर राव ने दावा किया है कि दिल्ली एयरपोर्ट देश में एक ही जगह पर फ्री वाई-फाई स्पॉट बनाने वाला सबसे बड़ा जोन बन गया है। यहां करीब 6 लाख स्क्वेयर मीटर जगह पर वाई-फाई सुविधा दी गई है, जो एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनल पर मिलेगी। यानी T-3 और T-1D दोनों में। इसमें 2G से लेकर 4G तक स्पीड होगी।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आप पोस्ट पेड या प्री पेड सर्विस यूज कर रहे हैं। बस एयरपोर्ट पर आकर आपको अपने मोबाइल फोन का वाई-फाई ऑन करना होगा। डायल ने बताया कि हालांकि पहले भी यहां वाई-फाई सर्विस थी, लेकिन उसमें हर 45 मिनट में वह सर्विस अपने आप बंद हो जाती थी। इसके बाद फिर से इसका इस्तेमाल करने के लिए OTP डालना होता था। लेकिन अब ऐसे किसी झंझट में नहीं पड़ना पड़ेगा।
Published on:
05 Oct 2016 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
