
बेटिकट यात्रियों पर सख्ती बरतेगी रेलवे, जुर्माने की राशि चार गुणा करने पर हो रहा विचार
नई दिल्ली : रेलवे लगातार घाटे में जा रही है। उसके लिए वह तमाम उपाय कर रही है, लेकिन घाटा बढ़ता ही जा रहा है। इसी कारण से अब रेलवे ने बेटिकट यात्रियों पर सख्ती करने का विचार कर रही है। वह बेटिकट यात्रियों पर जुर्माने की राशि 250 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने पर विचार कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी रेलवे ने यह सुझाव दिया है। बता दें कि अगर यह सुझाव मान लिया गया तो जुर्माने की राशि चार गुणा बढ़ जाएगी। अभी फर्स्ट और सेंकंड क्लास के डिब्बों में बेटिकट यात्रियों पर 250 रुपए जुर्माना लगाया जाता है। बताया जाता है कि ये सुझाव रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है, अब उसे इस पर फैसला लेना है।
250 से पहले 50 रुपए लगते थे जुर्माने में
बता दें कि वर्तमान में 250 रुपए जुर्माने लगते हैं। यह निर्णय 2002 में लिया गया है। इसके पहले बेटिकट यात्रा पर सिर्फ 50 रुपए पेनल्टी लगती थी। बता दें कि इन 16 सालों में रेलवे का किराया तो काफी बढ़ा, लेकिन जुर्माने की राशि में कोई तब्दीली नहीं आई है। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी जब हाल में मुंबई दौरे पर आए थे, तब उन्हें यह प्रस्ताव दिया गया है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि कई यात्री तो सिर्फ इसलिए टिकट नहीं लेते, क्योंकि जुर्माने की राशि काफी कम है।
गलत डिब्बे में यात्रा करने पर भी लगेगा जुर्माना
बताया जा रहा है कि रेलवे के सामने यह सुझाव भी आया है कि ऐसे यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया जाए जो टीसी और स्टेशन मास्टर को ट्रैक क्रॉस करने या फिर गलत डिब्बे में यात्रा करते हैं। उनका मानना है कि यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम होगा और रेल दुर्घटनाओं तथा छिनैती पर रोक लग सकती है।
Published on:
30 Jun 2018 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
