
जल्लाद पवन, फांसी का फंदा तैयार करते हुए ( File)
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले ( Nirbhaya Gangrape Case ) में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही हैं। तिहाड़ ( Tihar ) के फांसी घर पहुंचे जल्लाद पवन ( Jallad Pawan ) ने अपना काम शुरू कर दिया है। जल्लाद पवन शुक्रवार को एक बार फिर चारों दोषियों के पुतलों को फांसी देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब पवन जल्लाद किसी दोषी को फांसी देंगे। अब तक पवन जल्लाद ने किसी को भी पूर्ण रूप से फांसी नहीं दी है।
तिहाड़ प्रशासन की ओर से जल्लाद पवन को फांसी की रस्सी जो बक्सर से मंगाई गई है मुहैया करवाई गई। पवन इसी रस्सी से दोषियों के लिए फंदा तैयार करेगा। इसी फंदे से पुतलों को फांसी देकर अंतिम रिहर्सल किया जाएगा।
जल्लाद पवन ने अब तक किसी भी पूर्ण रूप से फांसी नहीं दी है। ऐसे में ट्रायल के जरिये ये भी देखा जाएगा कि पवन ठीक से फांसी दे रहा है या नहीं। हालांकि फांसी के बाद दोषियों का पोस्टमॉर्टम होगा इसमें पता चल सकेगा कि फांसी देने के तरीके में कोई गलती थी या नहीं।
हालांकि दोषियों के वकील ने फांसी की तारीख आगे बढ़ाए जाने को लेकर कोर्ट में अर्जी दे दी है। ऐसे में फांसी आगे के लिए टल सकती है।
आपको बता दें कि निर्भया के दोषियों को फांसी देने वाले जल्लाद पवन का कहना है कि इस काम को करके वो पीएम मोदी के अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
पवन का कहना है कि एक बेटी के साथ गलत काम करने वालों को फांसी देकर मुझे लगेगा कि प्रधानमंत्री मोदी के अभियान 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' में मुझे भी एक कदम चलने का मौका मिला।
Published on:
31 Jan 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
