
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ( Modi Govt ) लगातार जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में हालात सामान्य करने में जुटी है। यही वजह है कि 5 अगस्त को आर्टिकल 370 ( Article 370 ) खत्म होने के पांचवें दिन भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ( NSA Ajit Doval ) घाटी में डेरा डाले हुए हैं।
शनिवार को डोभाल अनंतनाग के बाद पुलवामा पहुंचे।
यहां भी उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। उनकी इच्छाएं जानी और अनुच्छेद 370 हटने के बाद के हालत पर चर्चा की।
आपको बता दें कि पुलवामा में धारा-144 में ढील दी गई है। पुलवामा के साथ-साथ श्रीनगर में भी धारा 144 में छूट दी गई है।
इस बीच बड़ी खबर यह भी आ रही है कि शनिवार शाम से लैंडलाइन, मोबाइल वॉइस कॉल सुविधाएं भी बहाल कर दी जाएंगी।
हालांकि इंटरनेट पर अभी रोक बरकरार रखी गई है।
PoK में आतंकी सक्रिय होने की रिपोर्ट पर NSA अजीत डोभाल एक्शन में, ली हाई लेवल मीटिंग
ईद की तैयारियों का जायजा
घाटी में लगातार हालात पर नजर बनाकर रख रहे एनएसए अजीत डोभाल शनिवार को अनंतनाग पहुंचे। यहां पर उन्होंने 12 अगस्त को आ रही ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
डोभाल ने स्थानीय लोगों और बच्चों से मुलाकात की। घाटी में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है। एनएसए अजीत डोभाल भेड़ मंडी भी गए।
आपको बता दें कि अनंतनाग लंबे समय से आतंक की मार झेलता आ रहा है।
इससे पहले बुधवार को एनएसए अजीत डोभाल ने शोपियां जिले में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर उसके साथ लंच किया था।
उनका लंच प्रोग्राम यह दिखाने के लिए था कि घाटी के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।
Updated on:
11 Aug 2019 07:36 am
Published on:
10 Aug 2019 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
