
सीबीएसई के दसवीं कक्षा के गणित और बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा कराए जाने की घोषणा के खिलाफ सैकड़ों छात्रों ने सीबीएसई के दफ्तर के बाहर जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रीत विहार में कार्यालय के बाहर बैरीकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन इन्हें हटा दिया गया। बता दें इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई के एग्जाम इंचार्ज से कल 4 घंटे तक पूछताछ की थी।

वहीं इस मामले में सीबीएसई प्रमुख अनीता करवाल ने गुरुवार को कहा कि दो विषयों की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय छात्रों के हित में है और परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।