7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता, कहा-देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बीते वर्ष से दोगुनी

देश में 146 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट अधिक है। यहां पर पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से अधिक है, जो चिंता का विषय है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajesh bhushan

rajesh bhushan

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है। रोजना लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले साल के मुकाबले ज्यादा भयावह

केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा सचिव राजेश भूषण ने बताया कि स्थिति पिछले साल के मुकाबले ज्यादा भयावह है। भूषण के अनुसार बीते साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94 हजार प्रतिदिन दर्ज किए गए थे। इस बार बीते 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि देश में 146 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट काफी अधिक है। यहां पर पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से अधिक है, जो चिंता का विषय है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा सचिव भूषण के अनुसार भारत में वर्तमान में 21,57,000 सक्रिय मामले हैं यानी पिछले साल के अधिकतम सक्रिय # COVID19 मामलों की तुलना में दोगुना। पिछले 24 घंटों में 30 लाख खुराक सहित देश में अब तक 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

देश में फिलहाल 21 लाख से अधिक एक्टिव मामले

राजेश भूषण के अनुसार देश में 21 लाख 57 हजार सक्रिय मामले हैं। ये बीते साल के मुकाबले दोगुने हैं। वहीं देश का कोरोना से रिकवरी दर 85% है, वहीं मृत्यु दर 1.17% है।

बेड बढ़ाने का काम कर रही सरकार

गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल केंद्र के अस्पताल में 2105 बेड हैं। इसमें 1875 ऑक्सीजन वाले बेड, 230 ICU बेड हैं। वहीं शकूर बस्ती में 50 कोच रेल का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग