scriptकोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 76 लाख के पार, 24 घंटे में आए कितने मरीज | Number of patients recovered from coronavirus crosses 76 lakh | Patrika News

कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 76 लाख के पार, 24 घंटे में आए कितने मरीज

Published: Nov 03, 2020 10:32:14 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के मरीजों में 38,310 की बढ़ोतरी
एक्टिव केसों की संख्या 5.5 लाख के नीचे, 24 घंटे में 490 लोगों की हो चुकी है मौत

Number of patients recovered from coronavirus crosses 76 lakh

Number of patients recovered from coronavirus crosses 76 lakh

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की सख्या 76 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में 490 लोगों का इजाफा हो चुका है। खास बात तो ये है कि एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में इनकी संख्या 5.5 लाख के नीचे आ चुकी है। यह तमाम आंकड़े सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर 24 घंटे में कोरोना वायरस को लेकर किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं।

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
– देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 82,67,623।
– ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 38,310।
– देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 5,41,405।
– देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 20,503।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 76,03,121।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 58,323।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,23,097।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 490।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 11,17,89,350।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 10,46,247।

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो