
नई दिल्ली। खतरनाक प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन लागू हो गया है। आज ऑड-ईवन का पहला दिन है। ऑड-ईवन योजना 15 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। आज दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ 2, 4, 6, 8, 0 वाली गाड़ियां दौड़ेंगी।
ऑड नंबर की गाड़ी चलाने पर कटा चालान
नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात है। सोमवार सुबह इंडिया गेट के पास ऑड ईवन नियम के तहत पहला चालान कटा।
पुलिस ने एक ड्राइवर का चालान काटा क्योंकि वह ऑड नंबर की गाड़ी चला रहा था।
तीसरी बार ऑड-ईवन योजना दिल्ली में लागू किया गया है। केजरीवाल सरकार का इसके पीछे मकसद प्रदूषण को कम करना है।
सीएम केजरीवाल ने की इस बात की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन योजना पर अमल की अपील सभी से की है। उन्होंने लोगों से इसके नियमों का पालन करने को कहा है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की सांसों के लिए Odd Even का जरूर पालन करें। कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। दिल्ली फिर कर दिखाएगी
200 टीमें तैनात
ऑड ईवन का पालन न करने पर 4 हजार रुपए तक का जुर्माना है। दिल्ली में ऑड-ईवन को सही तरीके से लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की 200 टीमें तैनात हैं।
Updated on:
04 Nov 2019 10:20 am
Published on:
04 Nov 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
