को भोग में रसगोला (रसगुल्ला) दिया जाता है। पूर्व मंत्री बीजद के वरिष्ठ नेता आरपी स्वैं कहते हैं कि पश्चिम बंगाल ओडिशा के रसगुल्ला को हड़पने में लगा है, पर हम ऐसा होने नहीं देंगे। ओडिशा सरकार ने कटक और भुवनेश्वर के रास्ते पर रसगुल्ला बाजार खुलवा दिया है। हाई वे के दोनों ओर दुकानें हैं। यहीं से आस-पास के प्रदेशों आंध्रप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना आदि में भी रसगुल्ला ले जाया जाता है। सरकार ने रसगुल्ला के जीआई टैग, पेटेंट और पहाल बाजार विकसित करने को 7.70 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उद्योग विभाग का कहना है कि पहाल बाजार वर्तमान जगह से चार किलोमीटर के दायरे में बसाया जाएगा ताकि ग्राहकों को दिक्कत न हो। इसके लिए ओडिशा औद्योगिक विकास कारपोरेशन से उद्योग निदेशक की बातचीत हो चुकी है।