20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा: क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, 13 लाख रुपये से अधिक कीमत की लो ऐश मेटालर्जिकल कोक जब्त की

Highlights कटक जिले में कार्गो चोरी रैकेट का किया भंडाफोड़। स्टरमाइंड समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime branch

नई दिल्ली। ओडिशा में क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने रविवार को कटक जिले में एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये एक संगठित कार्गो चोरी रैकेट है।

इस दौरान साढ़े 13 लाख रुपये से अधिक कीमत की लो ऐश मेटालर्जिकल (एलएएम) कोक को जब्त किया गया है। इस मामले में रैकेट के मास्टरमाइंड समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने इस बात की जानकारी दी।

क्या है मेटेलर्जिकल कोक

मेटेलर्जिकल कोक कम राख, कम सल्फर बिटुमिनस कोयले से बनाया जाता है, विशेष कोकिंग गुणों के साथ, जो ओवन में डाला जाता है और तय कार्बन और अंतर्निहित राख को फ्यूज करने के लिए 1000 F तक गर्म किया जाता है और अधिकांश वाष्पशील पदार्थ को बंद कर दिया जाता है। अंतिम उत्पाद एक लगभग शुद्ध कार्बन स्रोत है,इसका आकार बास्केटबॉल (फाउंड्री कोक) से लेकर महीन पाउडर (कोक हवा) तक होता है।