21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नल साहब की बातों से इस कदर प्रभावित हुआ ये कैब ड्राइवर, बन गया सेना का अधिकारी

उन्होंने कैब छोड़कर सशस्त्र सीमा बल में भर्ती के लिए परीक्षा दी जिसके बाद वे ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (ओटीए) में भर्ती हो गए।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Mar 06, 2018

ola

नई दिल्ली। दिल में किसी मुकाम को पाने की तमन्ना हो तो खुद भगवान भी आपको नहीं रोक सकते, बल्कि आपके दृढ़ संकल्प को देखते हुए भगवान भी आपके लिए रास्ता तैयार करने लगते हैं। ठीक ऐसी ही एक कहानी महाराष्ट्र के पुणे से आई, जहां एक कैब ड्राइवर ने सेना के जवान के सकारात्मक शब्दों को अपने दिलों-दिमाग में ऐसे घर किया कि अब वह खुद सेना में अधिकारी के तौर पर भर्ती होने जा रहा है।

दरअसल ओम पैथाने नाम का यह शख्स पहले तो ओला के लिए ड्राइवर का काम ? करते थे। एक दिन उन्हें सवारी के रूप में मेजर गौरव आर्य मिले। जो कहीं जाने के लिए ओला की कैब बुक किए थे। मेजर आर्य के कैब ड्राइवर ओम थे। कैब राइड के दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई और मेजर की बातों से ओम इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने कैब छोड़कर सशस्त्र सीमा बल में भर्ती के लिए परीक्षा दी जिसके बाद वे ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (ओटीए) में भर्ती हो गए।

बता दें कि इस पूरे वाक्ये को लेकर कैब बुक करने वाले मेजर गौरव आर्य ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा। 3 मार्च को ट्वीट किए गए इस पोस्ट में मेजर गौरव ने लिखा कि, '' ओला के लिए गाड़ी चलाने वाला एक ड्राइवर तंगी से गुज़र रहा था। वह बड़ी ही मुश्किल में अपने परिवार के लिए रोज़ी-रोटी कमा रहा था। एक दिन उसे एक सवारी मिली, जो सेना में कर्नल थे। दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई, कर्नल की बातों से ड्राइवर काफी प्रभावित हुआ और एसएसबी में परीक्षा दी। परीक्षा में पास होने के बाद वह ओटीए में शामिल हो गया। जेंटलमेन कै़डेट ओम पैथाने अब आने वाली 10 मार्च को भारतीय सेना में अधिकारी के तौर पर मार्च करेंगे।''

बता दें कि मेजर आर्य का यह ट्वीट देखते ही देखते काफी वायरल हो गया। बता दें कि मेजर के इस ट्वीट को अब तक 7.7 हज़ार लोग रीट्वीट कर चुके हैं। करीब 20 हज़ार लोग मेजर की पोस्ट का लाइक कर चुके हैं और 602 लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।