श्रीनगर। पीएम मोदी ने रविवार को रेडियो पर देश की जनता से मन की बात की, इसमें पीएम ने कश्मीर के हालातों का भी जिक्र किया। इस मामले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उमर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि गत सोमवार को नई दिल्ली में विपक्षी दलों से मुलाकात के बाद, आगे का सफर जारी रखते देख कर बहुत अच्छा लगा। उमर ने प्रधानमंत्री के रेडियो पर संबोधन कार्यक्रम मन की बात सुनने के बाद ट्विटर किया था।