
नई दिल्ली। धारा 370 हटने के बाद से ही नजर बंद जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah ) की एक नई तस्वीर वायरल ( Photo Viral ) हो रही है। वायरल फोटों में वह एक बार फिर सफेद बालों वाली दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah ) की बढ़ी दाढ़ी के साथ तस्वीर सामने आई थी।
उमर अब्दुल्ला की नई फोटों में वह सफेद दाढ़ी के साथ पीली-नीली टी-शर्ट और जींस पैंट पहने दिख रहे हैं। इस बार फोटों में वह अकेले नहीं हैं, उनके साथ एक डॉक्टर भी दिखाई दे रहे हैं। उमर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
जनवरी में भी वायरल हुई थी तस्वीर
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री की बढ़ी दाढ़ी के साथ एक फोटो जनवरी में भी वायरल हुई थी। उस तस्वीर में वह ऊनी टोपी पहने थे और उनके पीछे बर्फ नजर आ रहा था। उमर की यह फोटो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई थी।
पीएसए तहत गिरफ्तार
गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत लगभग 6 महीने से नजर बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी को उनकी बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई की इजाजत दी है। कोर्ट ने कहा कि रिहाई से जुड़े मामले पर विचार किया जा सकता है।
Updated on:
06 Mar 2020 09:56 am
Published on:
06 Mar 2020 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
