12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तरप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, दर्जनों घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी के चिनहट इलाके में आरटीओ से बचने के लिए भागी डग्गामार मार्शल ने सवारियों से भरे विक्रम में जोरदार टक्कर मार दी

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 13, 2015

three injured in accident

Two killed in road accident

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के चिनहट इलाके में आरटीओ से बचने के लिए भागी डग्गामार मार्शल ने सवारियों से भरे विक्रम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की उसकी चपेट में आई एक बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब आधा दर्जन घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। पुलिस घायलों के नाम पता लगाने का प्रयास कर रही है।

चिनहट से विक्रम नंबर (यूपी 32 बीएन 6508) सवारियां बैठाकर निशातगंज जा रहा था। तभी आरटीओ की वसूली से पॉलीटेक्निक चौराहे से भाग रही डग्गामार मार्शल (यूपी 51 टी 3151) ने फैजाबाद रोड पर डीपी बोरा पेट्रोल पम्प के सामने विक्रम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी चपेट में आकर बाइक (यूपी 32 ईएस 4825) के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार युवक का पैर टूट गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनीं हुयी है। इस हादसे में विक्रम चालक राकेश (25) की मौत होना बताई जा रही है। थाना प्रभारी चिनहट शशि शेखर यादव ने बताया पुलिस घायलों के नाम पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मथुरा में दुर्घटना में 3 की मौत

मथुरा में कोसी क्षेत्र के आगरा-मथुरा राजमार्ग पर शुक्रवार देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें राम किशन (48) और उनकी दो बेटियों क्षमता (25) तथा प्रीति (18) की मौत हो गई। दुर्घटना में मरने वाले तीनों लोग पलवल शहर के होडल क्षेत्र में एक गांव के निवासी थे। शवों को मथुरा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार के चालक के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।



बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग