25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुपवाड़ा: आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

गौरतलब है कि आतंकी लगातार हमले को अंजाम दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
kupwada

कुपवाड़ा: आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं दो जवान घायल हैं। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांदी इलाके के जंगल में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने इलाके को घेराबंदी कर सर्चिंग शुरू की। जिसपर आतंकियों की ओर से गोलाबारी शुरू हो गई। इसमें एक जवान की मौत हो गई। आतंकि मृत जवान का नाम मुकुल मीणा है। फिलहाल इलाके में मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने नाकेबंदी कर तलाशी अभियान जारी रखा है।

आतंकियों ने 12 घंटे में किए थे तीन हमले

जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। गौरतलब 6 जुलाई को 12 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर ग्रेनेड हमला किया गया था। पुलवामा में सेना कैंप और सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। CRPF और राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च अभियान तेज कर दिया है। इससे पहले आतंकियों ने पंथा चौक और त्राल में ग्रेनेड हमला किया ।

बांदीपोरा में आतंकियों ने महिला का गला रेता

वहीं, दूसरी घटना में जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक महिला का गला रेत दिया। पुलिस का कहना है कि आतंकवादी रविवार रात हाजिन क्षेत्र के शाहगुंड गांव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से जुड़े अब्दुल माजिद डार के घर में घुसे। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने डार की पत्नी शकीला बेगम पर हमला किया और उसका गला काट दिया। शकीला बेगम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।