पूर्व सैन्यकर्मियों की तरफ से एक बयान में बुधवार को
कहा गया कि हमने सेवानिवृत्त कर्नल पुष्पिंदर सिंह, हवलदार मेजर सिंह और हवलदार
अशोक चौहान से अपना आमरण अनशन 26 अगस्त तक टालने के लिए कहा है। बयान में कहा गया
कि युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स-सर्विसमैन (यूएफईएसएम) प्रबंधन ने तीन पूर्व
सैन्यकर्मियों से एक बार फिर अपना आमरण अनशन 26 अगस्त तक टालने का अनुरोध किया है।
उनसे यहां तक अनुरोध किया गया कि अगर 26 अगस्त को सरकार की ओर से संतोषदायक जवाब
नहीं मिला, तो यूएफईएसएम सलाहकार परिषद उन्हें आमरण अनशन से नहीं
रोकेगी।