नई दिल्लीPublished: Apr 27, 2021 10:09:28 am
विकास गुप्ता
- अगले चरण में 18-44 आयुवर्ग के लगभग 60 करोड़ युवाओं के टीकाकरण का बड़ा अभियान
नई दिल्ली । देश ने रविवार को कोरोना टीकाकरण के 100 दिन पूरे कर लिए। अब तक आबादी के 2 फीसदी से भी कम को वैक्सीन की दोनों डोज मिली हैं यानी उनका पूर्ण टीकाकरण हो पाया है। वहीं, हर 10 में 1 से भी कम को वैक्सीन का पहली डोज मिली है।