21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्फोसिस के नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति की शादी में खर्च हुए थे सिर्फ 800 रुपए

मिसाल : सुधा मूर्ति ने खोले शादी से जुड़े राज

less than 1 minute read
Google source verification
इन्फोसिस के नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति की शादी में खर्च हुए थे सिर्फ 800 रुपए

नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति

बेंगलूरु. इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और समाजसेवी सुधा मूर्ति देश के सबसे अमीर दंपती में से एक हैं, लेकिन वे अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में नारायण और सुधा मूर्ति ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़े कई दिलचस्प राज खोले। उन्होंने बताया कि उनकी शादी में केवल 800 रुपए खर्च हुए थे। सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति की शादी साल 1978 में हुई थी। दोनों ही ज्यादा धूमधाम के बजाय सादगी से शादी करना चाहते थे। हालांकि सुधा मूर्ति के पिता इस फैसले से नाखुश थे। वे परिवार की पहली बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहते थे। हालांकि आखिर में दोनों ने गिने चुने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में बेंगलूरु में सात फेरे लिए।

300 रुपए में लिया मंगलसूत्र
800 रुपए के बजट में 400 रुपए नारायण मूर्ति और 400 रुपए सुधा मूर्ति ने खर्च किए थे। नारायण मूर्ति ने सुधा मूर्ति को साड़ी या मंगलसूत्र में से किसी एक को लेने का विकल्प दिया था, तो उन्होंने 300 रुपए में नया मंगलसूत्र खरीदा था। सुधा मूर्ति ने कहा, शादी केवल एक दिन का बंधन नहीं, जीवन भर का साथ होता है। ऐसे में पैसे की बजाय एक दूसरे के साथ पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

देश के सबसे अमीरों में शुमार
नारायण मूर्ति का नाम देश के सबसे अमीर लोगों में आता है। फोब्र्स की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेट वर्थ 4.4 अरब डॉलर है। नारायण और सुधा मूर्ति की कुल संपत्ति 37,465 करोड़ के आसपास है। सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं।