
जोधपुर। सलमान खान को आज जोधपुर कोर्ट से बेल मिलेगी या जेल, इस पर दोपहर बाद फैसला आने की संभावना है। सलमान की जमानत याचिका पर आज जोधपुर जिला अदालत में बहस चल रही है। इसके पहले कल देर रात सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे जज रविंद्र कुमार जोशी का तबादला हो गया था लेकिन आज भी रविंद्र कुमार जोशी अदालत में मौजूद हैं और सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं। आज सुबह कोर्ट पहुंचते ही उन्होंने अपने चैंबर में सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज खत्री से करीब आधा घंटे तक मुलाकात भी की।
जज के तबादले के बाद मामले में नया मोड़
आज दोपहर बाद सलमान खान की जमानत पर तीन दिन से चल रहे सस्पेंस पर विराम लग जाने की संभावना है, पर जजों के तबादले के बाद यह मुद्दा पेंचीदा हो गया है। सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज रवींद्र कुमार जोशी के तबादले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी सलमान को जमानत के लिए और इंतजार करना पड़ सकता हैं। कल जज ने कहा था कि मामले के सभी पक्षों के पूरा अध्ययन किये बिना वह फैसला नहीं सुना सकते इसलिए उन्होंने फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। देर रात जजों के ट्रांसफर से सलमान की जमानत मामले में सस्पेंस आ गया है।
जोशी का ट्रांसफर होने के बाद से ही इस बात को सस्पेंस था कि अब मामले की सुनवाई कौन करेगा।
आइये जानें कि अगर जमानत नहीं मिली तो सलमान खान के पास क्या विकल्प बचते हैं।
जमानत नहीं मिली तो सलमान के पास ये होने विकल्प
1- सुनवाई के बाद अगर फैसला सलमान के खिलाफ आता है और उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो वो हाई कोर्ट में अपील कर सकते हैं।
2- आज शनिवार होने की वजह से हाईकोर्ट में कामकाज बंद रहता है, ऐसे में सलमान के वकील सोमवार को हाई कोर्ट जाकर जमानत की अपील कर सकते हैं।
3- अगर यह स्थिति बनती है तो सलमान को अभी कुछ दिन और जेल के अंदर रहना पड़ सकता है।
Updated on:
07 Apr 2018 01:24 pm
Published on:
07 Apr 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
