
hyderabad metro
नई दिल्ली: हैदराबाद मेट्रो को अपनी कमर्शियल ओपनिंग के दौरान पहले दिन ही रिकॉर्ड रिस्पॉन्स मिला है। इस दौरान 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसमें सफर किया। हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटिड (एचएमआरएल) के एमडी एनवीएस रेड्डी ने उत्साहित होकर कहा कि ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। हमें उम्मीद से ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है।
हैदराबाद मेट्रो रेल को अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा पहला पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट है। बुधवार को इसके कमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत की गई। ये मायापुर और नागोला के बीच 30 किलोमीटर का सफर था, जो 24 स्टेशनों को कवर करता है। ये पहले फेस का कार्य है, जिस पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी गई है। मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72 किलोमीटर लंबे एलिवेटिड मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था।
एमडी रेड्डी के अनुसार- पहले दिन 80 फीसदी यात्रियों ने काम के सिलसिले में सफर किया जबकि अन्य ने सफर का आनुद उठाने के लिए मेट्रो में सवार हुए। हमें उम्मीद है कि इस मेट्रो में प्रतिदिन डेढ़ लाख पैसेंजर यात्रा करेंगे।
एचएमआरएल इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए फीडर सर्विस भी शुरू कर रहा है, जिसमें बसें भी शामिल होंगी। पार्किंग ऐरिया पर भी काम किया जा रहा है। ये ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच चलेगी। इसके लिए न्यूनतम किराया 10 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 60 रुपए रखा गया है।
तेलंगाना नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामाराव ने अधिकारियों को कहा है कि भीड़ के प्रबंधन के लिए वे उचित उपाय करें। अपने ट्वीट्स की सीरिज में केटी रामा राव ने कहा कि हैदराबादियों ने खुले दिल से मेट्रो का स्वागत किया है। पहले दिन ही दो लाख लोगों ने इसमें सफर किया। इसमें सफर के दौरान लोग बच्चों और बड़े-बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। क्योंकि ये हमारी मेट्रो है। एचएमआरएल के अनुसार- 546 सिक्योरिटी कर्मचारी मियापुर-नागोले मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए तैनात हैं।
Published on:
30 Nov 2017 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
