
तेलंगाना में दो राजनीतिक पार्टियों के बीच होने जा रही है रिश्तेदारी, ओवैसी की बेटी इस घर की बनेगी बहू
नई दिल्ली। राजनीति में हमेशा से वर्चस्व की लड़ाई रही है। इसलिए नेता और हर राजनीतिक पार्टी हमेशा अपनी स्थित मजबूत करने में जुटी रहती है। इतना ही नहीं इस वर्चस्व के लिए कई सियासी परिवार एक हुए और एक-दूसरे में रिश्तेदारी की। कुछ ऐसा ही होने जा रहा है तेलंगाना में, जहां जल्द ही दो राजनीतिक परिवार एक हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं एआईएमआईएम अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी की, जिनकी बेटी की शादी टीआरएस नेता के बेटे से होने जा रही है।
तेलंगाना में जुड़ रहे हैं दो सियासी परिवार
जानकारी के मुताबिक, अगामी 28 दिसंबर को एआईएमआईएम अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदसिया ओवैसी और टीआरएस से जुड़े आलम खान के बेटे बरकत आलम खान की शादी होने जा रही है। इस शादी की धूमधाम से तैयारियां चल चल रही है। आलम खान और ओवैसी परिवार पहले से एक दूसरे को जानते हैं । क्योंकि दोनों परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है इसलिए इस शादी के सियासी फायदे भी बताये जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि आलम खान ने अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक उत्थान की दिशा में काफी काम किया। इसके अलावा हैदराबाद के मशहूर डेक्कन सिगरेट फैक्ट्री आलम खान की है। उनका बेटा घर का व्यवसाय संभालता है।
ओवैसी टक्कर को देना हो जाएगा मुश्किल
आपको बता दें कि बरकत, नवाब अहमद आलम खान के बेटे और नवाब शाह आलम के पोते हैं। बरकत ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और वह अपने परिवार का ही व्यापार संभालते हैं। यह परिवार हैदराबाद की पाक कला के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में दोनों ने मुख्यमंत्री केसीआर से मिलकर शादी का न्योता दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस दो परिवार के एक हो जाने से ओवैसी और मजबूत हो जाएंगे और तेलंगाना में उन्हें टक्कर देना मुश्किल हो जाएगा।
Published on:
18 Dec 2018 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
