21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह के बयान पर अवैसी का पलटवार, कहा- रोहिंग्या पर कार्रवाई से उन्हें कौन रोक रहा है

Highlights शाह ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों पर 'जब वे कार्रवाई करते हैं तो विपक्षी पार्टियां हायतौबा करती हैं। इस पर अवैसी ने कहा कि वे उन्हें क्यों नहीं हटाते हैं? उन्हें कौन रोक रहा है?

less than 1 minute read
Google source verification
asaduddin owaisi

असादुदीन ओवैसी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान असादुदीन ओवैसी की पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने रोहिंग्या को लेकर AIMIM के चीफ पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर 'जब वे कार्रवाई करते हैं तो ये विपक्षी पार्टियां हायतौबा करती हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल एक बार लिखकर दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को निकाल दें, फिर मैं कुछ करता हूं।

इस पर AIMIM के चीफ अवैसी का कहना है कि भाजपा दावा करती है कि 30 हजार मतदाता रोहिंग्या शरणार्थी हैं जो यहां मतदाता सूची में दर्ज हैं। ऐसे हजार नामों की पहचान करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि क्या अमित शाह दिल्ली में सो रहे थे? वे उन्हें क्यों नहीं हटाते हैं? उन्हें कौन रोक रहा है? दरअसल इससे पहले AIMIM चीफ ओवैसी ने एक बयान दिया था कि अगर हैदराबाद में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं तो अमित शाह कार्रवाई क्यों नहीं करते। ओवैसी की इसी टिप्पणी का अमित शाह ने जवाब दिया था।