दिल्ली को मिली बड़ी राहत, रायगढ़ से ऑक्सीजन टैंकरों के साथ एक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन पहुंची
नई दिल्लीPublished: Apr 27, 2021 08:35:56 am
रायगढ़ से दिल्ली और गुरूग्राम में लगातार ऑक्सीजन सप्लाई जारी है। स्टील प्लांट देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में लगे हुए हैं।


oxygen tanker
नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के चपेट में आने के बाद से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। खासकर दिल्ली में लोग समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण दम तोड़ रहे हैं। यहां पर सप्लाई में कमी के कारण मरीजों का इलाज होना मुमकिन नहीं हो रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऑक्सीजन टैंकरों के साथ एक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन दिल्ली कैंट पहुंच गई है। इसके बाद से अब दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी।