तिरुवनन्तपुरम। पाकिस्तान के गजय गायक गुलाम अली इस माह केरल में अपनी प्रस्तुति देंगे। तिरुवनन्तपुरम में 14 जनवरी को मुख्यमंत्री ओमान चांडी की मौजदूगी में उनका अभिनन्दन किया जाएगा। 75 वर्षीय राज्य के मेहमान रहेंगे। इस साल भारत में उनका यह पहला कार्यक्रम होगा। वे 14 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम और 17 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देंगे।
उनका कार्यक्रम राज्य सरकार और तिरुअनंतपुरम के नागरिकों की ओर से आयोजित करवाया जा रहा है। इस साल यह पहला मौका है, जब देश में किसी भी स्थान पर गुलाम अली अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में पुणे और मुंबई में तय उनके कार्यक्रम शिवसेना की धमकी के बाद रद्द कर दिए गए थे।
इसके बाद मशहूर गजल गायक ने दिल्ली में भी अपने एक प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। केरल सरकार के मुताबिक गुलाम अली केरल में राज्य अतिथि के तौर पर आएंगे और उसके मुताबिक ही उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा उनके कार्यक्रमों के दौरान भी राज्य सरकारी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।