
श्रीनगर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर पिछले कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। मंगलवार रातभर पाकिस्तान ने कठुआ जिले के आरएसपुरा सेक्टर में गोलीबारी की। साथ ही अरनिया सेक्टर में भी पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाक की तरफ से की गई फायरिंग में चार नागरिकों के घायल होने की खबर है। तीन नागरिक हीरानगर सेक्टर के लोंदी गांव के है, एक शख्स अरनिया सेक्टर में जख्मी हुआ है।वहीं ये भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा बल की लगभग 40 पोस्ट को निशाना बनाया है। भारत भी पाक की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
इन इलाकों में हुई रातभर गोलीबारी
खबरों के मुताबिक, पाक की तरफ से रातभर हीरानगर, सांभा, अरनिया, रामगढ़, सुचेतगढ़ और आरएसपुर सेक्टर में गोलीबारी की गई। पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पांच किमीं. आसपास के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। साथ ही आरएसपुरा, अरनिया और सांभा सेक्टर में और ज्यादा बुलेटप्रूफ वाहनों को भेजा गया है। हालात ऐसे हो चुके हैं कि पाकिस्तानी रेंजर सीमांत इलाकों में मोर्टार दाग कर लोगों में दहशत का माहौल बना रहे हैं।पाकिस्तान रिहायशी इलाकों में लगातार मोर्टार दागे जा रहे हैं। रिहायशी इलाकों में हो रही फायरिंग के कारण यहां के बाशिंदे परेशान हैं। नागरिकों को समझ नहीं रहा है कि वे जाएं तो जाएं कहां। आप को बता दें कि शुक्रवार से शुरू हुई गोलाबारी अब तक रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को अरनिया में पाकिस्तान की फायरिंग में घायल हुई एक महिला की मंगलवार को मौत हो गई थी। वहीं, एलओसी से सटे अखनूर के सेरी पल्ली गांव में सात माह के बच्चे को गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई।
Published on:
23 May 2018 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
