अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने अपनी सेना को आदेश दिए हैं कि वो बीएसएफ और भारतीय सेना को निशाना बनाए। पाकिस्तानी सेना को सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए सीमा पर रहने वाले आम लोगों से दूर रहने को कहा गया है। इसके बावजूद पिछले पांच सप्ताह में पाकिस्तान भारत की पश्चिमी सीमा पर करीब 500 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। अकेले जम्मू में इस साल पाकिस्तान ने 200 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। 2015 में पाकिस्तान ने 405 बार सीजफायर को तोड़ा था।