
Pakistan infiltrates LoC, India deployed 3 thousand additional troops on border
श्रीनगर। भारत-चीन के बीच LAC यानि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव जारी है, तो वहीं इसका फायदा उठाकर पाकिस्तान LoC यानि लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ की फिराक में है। LoC पर भारत-पाकिस्तान के बीच दशकों से तनाव जारी है।
पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और भारत को अस्थिर करने के लिए लगातार LoC पर घुसपैठ की कोशिश करता रहा है। हालांकि सीमा पर मुस्तैदी से तैनात भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को हर बार नाकाम किया है।
अब जब चीन के साथ LAC पर तनाव है तो ऐसे में पाकिस्तान ने भी LoC पर अपनी नापाक हरकतों को बढ़ा दिया है। ऐसे में इससे निपटने के लिए भारतीय सेना ने LoC पर तीन हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है।
नवंबर में पाकिस्तान कर सकता है घुसपैठ
सूत्रों के हवाले मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान की हर चालबाजी को नाकाम करने के लिए भारतीय जवानों की तैनाती की गई है। पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को घुसपैठ कराने की साजिश को विफल करने के लिए भारतीय जवानों को सीमा पर तैनात किए गए हैं।
सूत्र ने आगे बताया है कि आतंकियों के घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान की हर साजिश को भारतीय जवानों ने विफल किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा अक्टूबर-नवंबर में ठंड के मौसम में बर्फबारी के बीच आतंकियों को घुसपैठ कराने की हर कोशिश को नाकाम किया है।
अब एक बार फिर से बर्फबारी का मौसम आने वाला है। ऐसे में भारतीय सेना LoC पर काफी सतर्क है और पाकिस्तान की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। सूत्र ने बताया है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के हर साजिश से निपटने के लिए तैयार है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने LoC का दौरा किया था और हालात का जायजा लेते हुए जानकारी दी थी कि पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।
Updated on:
19 Sept 2020 10:33 pm
Published on:
19 Sept 2020 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
